पालि भासा में महिनों के नाम हिंदी अर्थ सहित

आप जानते है एक वर्ष में 12 माह होते है. भारतीय कैलेण्डर चैत्र मास से शुरु होता है और फाल्गुन पर खत्म हो जाता है. मगर, इस कैलेण्डर का उपयोग आधुनिक कैलेण्डर (जिसे ग्रेगोरियन कैलेण्डर के नाम से जानते है) के आगे फीका साबित हुआ है.

इस कैलेण्डर के स्थान पर जनवरी-दिसंबर वाला अंग्रेजी कैलेण्डर का उपयोग ही प्रचलित है. और उसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है. इसलिए, यहाँ आपकी सुविधा के लिए दोनों कैलेण्डरों को पालि भाषा में लिखने का तरीका बताया गया है.

भारतीय महिनों के पालि भाषा में नाम (मासानं नामानि) – Months Name in Pali Language

भारतीय महिनेपालि नाम
चैत्रचित्तमासो
वैशाखवेसाको
ज्येष्ठजेट्ठमासो
आषाढ़आसाळ्हो
सावनसावणो
भाद्रपदपोट्ठपादो
आश्विनअस्सयुजो
कार्तिककत्तिको
मार्गशीर्षमागसिरो
पौषफुस्सो
माघमाघो
फाल्गुनफग्गुणो

अंग्रेजी महिनों के पालि नाम (मासानं नामानि)

अंग्रेजी महिनेपालि नाम
जनवरीजनवरीमासो
फरवरीफरवरीमासो
मार्चमच्चमासो
अप्रेलअपरिलमासो
मईमईमासो
जूनजूनमासो
जुलाईजुलाईमासो
अगस्तअगत्तमासो
सितम्बरसितम्बरमासो
अक्टुबरअकटूबरमासो
नवम्बरनवम्बरमासो
दिसम्बरदिसम्बरमासो

आप देख सकते है अंग्रेजी महिनों को पालि में लिखना कितना सरल है. केवल अंत में मासो शब्द जोड़ने से अंग्रेजी महिने पालिमय हो जाते है.

केवल तीन महिनों के नाम छोटा सा परिवर्तन भाषा के नियमों के कारण हुआ है.

जैसे:

मार्च – मच्च + मासो = माच्चमासो

अप्रेल – अपरिल + मासो = अपरिलमासो

अगस्त – अगत्त + मासो = अगत्तमासो

शेष नौ माह में आप “मासो” जोड़कर पालि में बदल सकते है.