पालि भासा में जानवरों के नाम

पक्षियों की भांति जानवरों के नाम भी पालि भाषा में मौजूद है. ये नाम आज भी छोटे-मोटे बदलावों के साथ हिंदी में इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ में अन्य भारतीय भाषाओं में भी इनके अवशेष मौजूद है.

नीचे पालि भाषा में जानवरों के नाम की तालिका दी जा रही हैं. इन नामों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े और समझने का प्रयास करें.

जानवरों के नाम पालि भाषा में – Animals Name in Pali Language

हिंदी नामपालि नाम
गायधेनु
बैलगोरूपो
भैंसमहिसो
भैंसीमहिसी
बकराअजो
बकरीअजा
भालूअच्छो
ऊँटओट्ठो
बारहसिंगागोकण्णो
भेड़एळको
घोड़ाअस्सो
घोड़ीबळवा
कुत्ताकुक्कुरो
बिल्लाबिडालो/मज्जरो
बिल्लीबिडाली/मज्जारी
गेण्डाखग्गविसाणो
सुअरसुकरो
गधागद्रभो
शेरसीहो
बाघवयग्घो
लोमड़ीसिगालो
हाथीगजो
बंदरवानरो/कपि
चीताअजिनो
चीतीदीपिनी
हिरणमिगो
कुतियासुनखी
जिराफदीघगीवमिगो