पालि भासा में फलों के नाम

मनुष्य ने अपना जीवन जंगलों से ही जीना शुरु किया है. इसलिए, उनकी शब्दावली में वनस्पतियों के नाम, पेड़ों के नाम, पेड़ की हर चीज का नाम आसानी से मिल जाता है.

नीचे पालि भाषा में फलों के नाम दिए जा रहे हैं. जिन्हे आप ध्यान पूर्वक धैर्य के साथ समझने का प्रयास करें.

फलों के नाम पालि भाषा में – Fruits Name in Pali Language

हिंदी नामपालि नाम
केलाकदली
आमअम्बफलं
नारियलनाळिकेरं
जामूनजम्बु
संतराजम्बीरं
पपीतावातकुम्भफलं
खजूरखज्जूरी
अंगूरमुद्दिका
अनारदाळिमफलं
सेबसेबफलं
तरबूजवल्लिभो
गन्नाउच्छु
बेरबदरं
अनानासमधुकेतकी
बेलबेलुवं
ताड़फलतालफलं
आँवलाआमलको
चीकूचीकूफलं
अमरूदपेरु
खरबूजखब्बूजो
सिंघाड़ासिंघाटको/सिंघाटो
लीचीलीचीफलं
बेरीझरबेरी
इमलीचिञ्चा

पालि भाषा में फलों की स्थिति को दर्शाने के लिए निम्न शब्दों का उपयोग होता है. इसलिए, इन्हे भी समझे और प्रयोग करें.

पका – पक्कं (पका फल के लिए)

कच्चा – अपक्कं (कच्चा फल के लिए)

ताजा – अभिनवं (ताजा फल के लिए)