हम घर में दर्जनों वस्तुओं का इस्तेमाल करता हैं. जिनकी मदद से हम रोज-मर्रा के क्रियाकलापों को पूरा आसानी से कर पाते हैं.
पालि भाषा में भी इन अधिकतर घरेलु-वस्तुओं के नाम मिल जाते है. आश्चर्य की बात यह है कि इनमे से बहुत सारे नाम आप हिंदी में भी इस्तेमाल कर रहे है. जिनकी पैदाइश पालि भाषा में हुई है. मसलन, थालि, तेल, दीप आदि.
नीचे, कुछ जरूरी घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ के साथ दिए जा रहे है. इन नामों को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझकर अपना पालि शब्दकोश बढ़ाए.
घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में – Household Items Name in Pali Language
पक्षियों की भांति जानवरों के नाम भी पालि भाषा में मौजूद है. ये नाम आज भी छोटे-मोटे बदलावों के साथ हिंदी में इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ में अन्य भारतीय भाषाओं में भी इनके अवशेष मौजूद है.
नीचे पालि भाषा में जानवरों के नाम की तालिका दी जा रही हैं. इन नामों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े और समझने का प्रयास करें.
जानवरों के नाम पालि भाषा में – Animals Name in Pali Language
पक्षीयों के साथ हमारा पूराना नाता है. पेड़-पौधों के बाद ये ही हमारे दोस्त थे. इसलिए, पक्षियों के नाम आसान और सुंदर नाम दुनिया की अन्य भाषाओं के साथ पालि भाषा में भी मौजूद है.
पालि भाषा में पक्षियों के नाम की तालिका नीचे दी जा रही हैं. इन नामों को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझकर इस्तेमाल करने का प्रयास करें. आप इन नामों को पढ़कर चौकं जाएंगे. जब पता चलेगा कि हिंदी आज भी इन्ही नामों का उपयोग ही होता हैं.
पक्षियों के नाम पालि भाषा में – Birds Name in Pali Language
शुरूआत में मनुष्य ने जंगली जीवन जिया है. उसने जंगल में उगने वाले कंद, मूल, फल, फूल खाकर ही जीवन निर्वह किया. फिर क्रमिक विकास से उसने सब्जियां, अनाज उगाना सीखा और जंगली जीवन से बाहर निकल आया.
इसलिए, जंगल की शब्दावली दुनिया की हर भाषा में मिल जाती है. पालि भाष भी इससे अछूती नहीं हैं. और उसने भी पालिभाषियों को अभिव्यक्ति के लिए शब्द दिए हैं.
नीचे पालि भाषा में सब्जियों के नाम दिए जा रहे हैं. जिन्हे आप धैर्य पूर्वक समझकर सीखने का प्रयास करें.
सब्जियों के नाम पालि भाषा में – Vegetables Name in Pali Language
मनुष्य ने अपना जीवन जंगलों से ही जीना शुरु किया है. इसलिए, उनकी शब्दावली में वनस्पतियों के नाम, पेड़ों के नाम, पेड़ की हर चीज का नाम आसानी से मिल जाता है.
नीचे पालि भाषा में फलों के नाम दिए जा रहे हैं. जिन्हे आप ध्यान पूर्वक धैर्य के साथ समझने का प्रयास करें.
फलों के नाम पालि भाषा में – Fruits Name in Pali Language
हिंदी नाम
पालि नाम
केला
कदली
आम
अम्बफलं
नारियल
नाळिकेरं
जामून
जम्बु
संतरा
जम्बीरं
पपीता
वातकुम्भफलं
खजूर
खज्जूरी
अंगूर
मुद्दिका
अनार
दाळिमफलं
सेब
सेबफलं
तरबूज
वल्लिभो
गन्ना
उच्छु
बेर
बदरं
अनानास
मधुकेतकी
बेल
बेलुवं
ताड़फल
तालफलं
आँवला
आमलको
चीकू
चीकूफलं
अमरूद
पेरु
खरबूज
खब्बूजो
सिंघाड़ा
सिंघाटको/सिंघाटो
लीची
लीचीफलं
बेरी
झरबेरी
इमली
चिञ्चा
पालि भाषा में फलों की स्थिति को दर्शाने के लिए निम्न शब्दों का उपयोग होता है. इसलिए, इन्हे भी समझे और प्रयोग करें.
पालि भाषा में विभिन्न फूलों का नामकरण किया गया है. यह नाम आपको अपनी मातृ भाषाओं में भी मिल जाएंगे. क्योंकि पालि भाषा से आज की दर्जनों भारतीय भाषाएं निकली हैं. इसलिए, इन धाराओं के पानि में पालि भाषा रूपी नदी की मिठास बरकरार है.
नीचे फूलों के पालि नाम की तालिका दी जा रही है. आप इन्हे ध्यान पूर्वक समझे और सीखने का प्रयास करें.
फूलों के नाम पालि भाषा में – Flowers Name in Pali Language